गहरी अनबन का खौफनाक अंजाम! विवाद बढ़ने पर पति-पत्नी ने एक दूसरे पर चलाया चाकू, एक की मौत

दौसा न्यूज़ डेस्क - सिकराय कस्बे में सोमवार देर शाम को कहासुनी के बाद पति-पत्नी ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में पत्नी की मौत हो गई तथा पति को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मृतक अफसाना बानू (35) सिकराय अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर तैनात थी। उसका मंडावर से सिकराय तबादला हुआ था। दंपती एक दिन पहले ही हिंगवा वालों का मोहल्ला में किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे। वहां पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया तथा एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस ने बताया कि देर शाम मृतक नर्सिंग स्टाफ की सहेली ने उसे फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह मौके पर पहुंची तो पति-पत्नी लहूलुहान हालत में वहां पड़े थे। पूरा कमरा खून से लथपथ था। सूचना मिलने पर मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दंपती अफसाना व उसके पति आजाद मोहम्मद (41) को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने अफसाना को मृत घोषित कर दिया तथा पति को दौसा रेफर कर दिया।
दौसा जिला अस्पताल से दंपती को गंभीर हालत में देर रात जयपुर ले जाया गया। दंपती भीलवाड़ा जिले के बेरी का रहने वाला है। घटना के बाद पुलिस वृताधिकारी दीपक मीना व थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मौका मुआयना किया। पुलिस टीमों ने कमरे से साक्ष्य जुटाए। पति-पत्नी के बीच खूनी संघर्ष के कारणों की जांच की जा रही है।