Dausa पीजी कॉलेज में कार्यशाला, विद्यार्थियों व स्टाफ को स्टार्टअप व उद्यमिता के लिए किया प्रेरित

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा पं. नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज में आईक्यूएसी सेल और आई-स्टार्टअप के तत्वावधान में एंटर प्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला हुई।कार्यशाला के मुख्य वक्ता शुभम गुप्ता और मेंटर विपिन शर्मा रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. लालाराम मीणा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि "एक पहल राजस्थान" योजना के तहत विद्यार्थियों, किसानों और मजदूरों में उद्यमिता कौशल विकसित किया जा रहा है। आयोजन सचिव डॉ. चंद्र प्रकाश शर्मा ने इनक्यूबेशन सेल और आईक्यूएसी से जुड़े बिंदुओं पर संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता शुभम गुप्ता ने आई-स्टार्टअप और एंटर प्रेन्योरशिप पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि जयपुर के भामाशाह टेक्नोहब में 700 से अधिक लोग अपने स्टार्टअप पर काम कर सकते हैं।
राजस्थान सरकार उन्हें फंड और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने बताया कि हर जिले में दो इनक्यूबेशन सेंटर खोलने की योजना है। दौसा में एक सेंटर कॉलेज में संचालित हो चुका है, जबकि दूसरा रेलवे विद्यालय में बन रहा है। उन्होंने आई-स्टार्टअप के तहत मिलने वाली तीन तरह की वित्तीय सहायता, आइडिएशन ग्रांट, वायबिलिटी ग्रांट और स्केल-अप फंड की जानकारी दी। कार्यशाला में प्रश्नोत्तर सत्र भी हुआ, जिसमें विद्यार्थियों और स्टाफ ने विशेषज्ञों से जानकारी ली। मेंटर विपिन शर्मा ने बताया कि उन्होंने कॉलेज में 30 से अधिक सत्र लेकर विद्यार्थियों को स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए प्रेरित किया है। कार्यशाला की समन्वयक डॉ. रीता गुप्ता रहीं। अंत में कोऑर्डिनेटर डॉ. शिव शंकर मीणा ने धन्यवाद किया।