Aapka Rajasthan

Dausa कोरोना से तबीयत बिगड़ने पर महिला की मौत, जिले में 54 एक्टिव केस

 
Dausa कोरोना से तबीयत बिगड़ने पर महिला की मौत, जिले में 54 एक्टिव केस
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बुधवार शाम आई रिपोर्ट में यहां 8 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही एक महिला की मौत से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है। कुंडल निवासी कमली देवी (69) पत्नी माखन बलाई की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें जयपुर के जगतपुरा स्थित जेएनयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने 24 अप्रैल की रात 8 बजे अंतिम सांस ली. सीएमएचओ डॉ. सुभाष बिलोनिया ने बताया कि कमली देवी 20 दिन से बीमार थीं, जिन्हें खून की उल्टियां हो रही थीं. पहले सीएचसी कुंडल और फिर जिला अस्पताल में दिखाया। इसके बाद 10 अप्रैल को उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से इलाज के बाद 17 अप्रैल को उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन तबीयत खराब होने पर 22 अप्रैल को दोबारा एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इलाज के बाद उसी दिन शाम तक कमली देवी को छुट्टी दे दी गई। इसी बीच 24 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जेएनयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में कोरोना की पुष्टि हुई. इलाज के दौरान करीब 5 घंटे के बाद कमली देवी की मौत हो गई। महिला को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगे थे। वहीं जिले में सामने आने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 पहुंच गई है.