'पत्नी की आशिकी पति को पड़ी भारी' 25 साल के प्रेमी के पीछे पत्नी ने 12 साल की शादी भुला पति को दी दर्दनाक मौत, कहानी सुन पुलिस की निकले पसीने
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा के बालाहेड़ी थाना इलाके में पत्नी ने पहले अपने आशिक संग मिलकर पति की हत्या की और फिर पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवा दी। मामले में आशिक और महिला के रिश्तेदारों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम देना बताया जा रहा है। मामला आठ फरवरी का है, जब आशा देवी पत्नी रामदयाल मीना उर्फ रामू मीना जो सायपुर तहसील महवा जिला दौसा की रहने वाली है। आशा ने पुलिस थाना बालाहेड़ी में अपने पति रामदयाल पुत्र गुलाब मीना निवासी सायपुर तहसील महवा जिला दौसा के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाना बालाहेड़ी में दर्ज करवाई थी।
इस पर पुलिस ने गांव मौजा सायपुर जाकर आशा के बयान लिए और घर के आसपास का मुआयना करते हुए इस घटना के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की। पुलिस को पता चला कि संतोष उर्फ संजय मीना जो रसीदपुर का रहने वाला है, उसके साथ आशा का करीब दो साल से प्रेम-प्रंसग चल रहा था, जिसके चलते काफी दिनों से संतोष उर्फ संजय का आशा के घर आना जाना था। सात फरवरी 2024 को समय शाम के करीब चार बजे आशा तथा मृतक रामदयाल अपने खेत पर काम कर रहे थे। उसी दौरान मृतक रामदयाल ने संतोष मीना को पैसे के लिए फोन किया तो संतोष मीना ने रामदयाल को वापस फोन करके पैसे देने के बहाने बुलाया। तब मृतक की पत्नी और संतोष मीना की प्रेमिका आशा ने अपने पति को संतोष से पैसा लाने के लिए भेज दिया।
संतोष मीना ने मृतक रामदयाल को पैसे देने के बहाने बालाहेड़ी बुलाकर अपनी ही मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने रिश्तेदारी मान्नौज पुलिस टोडाभीम जिला गंगापुरसिटी में अपने रिश्तेदार भानू पुत्र राकेश मीना निवासी मान्नोज थाना टोडाभीम और दयाराम मीना निवासी मान्नौज थाना टोडाभीम के पास ले जाकर टोडाभीम व आस-पास के क्षेत्रों में उसे घुमाते रहे। साथ ही उसको शराब पिलाते रहे, ज्यादा नशे होने की हालात में उसका रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर करने के बाद लाश को गांव मौजा समलेटी में जंगल रात के समय सरसों के खेत मे फेंक गए।
संतोष मीना निवासी रसीदपुर थाना मंडावर के मकान पर संजय की तलाश हेतु दबिश दी गई। उक्त संदिग्ध मकान से रुहपोश मिला। परिजनों के माध्यम से संदिग्ध संजय से उसके मोबाइल नंबर 9352225927 के माध्यम से सम्पर्क करना चाहे तो लगातार फोन काटता रहा। दोबारा उक्त नम्बर पर सम्पर्क करना चाहे तो व्यस्त और स्विच ऑफ होने पर शक गहरा गया। संतोष उर्फ संजय मीना व उसके साथी उमाशंकर पुत्र गोपाल तिवाड़ी जाति ब्राह्मण निवासी पीली कोठी महवा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो सामने आया कि मृतक रामदयाल पुत्र गुलाब मीना निवासी सायपुर पुलिस थाना बालाहेड़ी के शव को आरोपी संतोष मीना और उसकी प्रेमिका से कड़ाई से पूछताछ पर सरसों के खेत हाइवे एनएच-21 से करीब 60-70 मीटर अन्दर छुपाये हुये शव को बरामद कर अन्य आरोपी सहयोगी मित्र व रिश्तेदार एवं प्रेमिका आशा को तलाश कर हिरासत में रख के पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना में शरीक होकर योजनाबद्ध तरीके से घटनाकम को अंजाम देना स्वीकार किया गया। घटना में काम लिए मोबाइल व दो मोटर साइकिल को बरामद किया जा चुका है। मृतक रामदयाल मीना के शव का राजकीय जिला चिकित्सालय महवा जिला दौसा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया।
डिटेनशुदा ये हैं आरोपी
संतोष उर्फ संजय पुत्र प्रभूदयाल मीना उम्र 25 साल निवासी रसीदपुर थाना मंडावर
उमाशंकर पुत्र गोपाल तिवाड़ी उम्र 25 साल ब्राह्मण निवासी पीली कोठी मंडावर रोड महवा
भानू उर्फ रोबिन पुत्र राकेश मीना उम्र 22 साल निवासी मान्नौज पुलिस थाना टोडाभीम जिला गंगापुरसिटी
दयाराम पुत्र भजनलाल उम्र 27 साल निवासी मान्नौज पुलिस थाना टोडाभीम जिला गंगापुरसिटी
आशा देवी पत्नी रामदयाल मीना उम्र 28 साल निवासी सायपुर तहसील महवा जिला दौसा