Aapka Rajasthan

Dausa शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आबकारी विभाग को लिखा पत्र

 
Dausa शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आबकारी विभाग को लिखा पत्र
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा ग्राम पंचायत डिगो आबादी क्षेत्र से महज 200 मीटर की दूरी पर एक खेत में चल रहे शराब के ठेके से हो रही परेशानियों को लेकर ग्रामीणों ने आबकारी विभाग दौसा को पत्र लिखकर इसे हटाने की मांग की। जयचंद, शम्भु, रामकेश, कालू, कमल ने आबकारी विभाग को पत्र लिखकर खेत में चल रहे अवैध शराब ठेके को हटाने की मांग की। विश्राम ने बताया कि अवैध शराब ठेका एक लोहे की थड़ी में पपलाज माता रोड पर संचालित है, जहां माता के आने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसका लाइसेंस विगत एक वर्ष पूर्व ही बंद करा दिया गया था, लेकिन मिलीभगत से अनवरत शराब का ठेका संचालित है।