Dausa स्कूल भवन की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
दौसा न्यूज़ डेस्क, नौरंगवाडा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल भवन की मरम्मत की मांग को लेकर गुरुवार को स्कूली बच्चों सहित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में संचालित इस स्कूल का भवन काफी पुराना होने के कारण जर्जर हो चुका है। छत व दीवारों में दरार आ चुकी है। फर्श टूट चुकी है। बच्चों को कमरों में बैठकर पढ़ाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि कई बार तो छत से प्लास्टर टूटकर नीचे गिर जाता है। इससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। स्कूल में करीब 200 छात्र पढ़ते हैं। लेकिन यहां के शौचायल जर्जर हो चुके है। बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं को लेकर कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान नहीं हुआ। इससे नाराज बच्चों ने स्कूल में प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर रामबाबू, शिवप्रसाद, हेमराज, लालाराम, वेदराम, कालूराम, सोनू, शिवचरण, जगदीश प्रजापत, कमल, रवि,रामोतार सहित अन्य मौजूद रहे।