Aapka Rajasthan

Dausa मान्यता चुनाव को लेकर यूपीआरएम की आम बैठक

 
Dausa मान्यता चुनाव को लेकर यूपीआरएम की आम बैठक

दौसा न्यूज़ डेस्क, रेलवे में मान्यता को लेकर 4 से 6 दिसंबर तक चुनाव होने जा रहे है। जिसे लेकर रेल कर्मचारी संगठन तैयारी में जुटे है। शनिवार शाम को उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ ने रेलवे स्टेशन के बाहर संघ कार्यालय में एक आमसभा आयोजित की।

शाम को आयोजित हुई आमसभा में वक्ताओं ने कहा कि संघ का लक्ष्य है कि 8वें केंद्रीय वेतन आयोग का गठन कराना, न्यूनतम वेतन 18 हजार की जगह 32 हजार 500 रुपए करवाना, 1 जनवरी 2024 के बाद भर्ती हुए रेलकर्मियों को सेवानिवृति पर पुरानी पेंशन योजना के अनुरूप सभी लाभ दिलवाना, रेलों में पदों को लेकर लगे प्रतिबंध को हटाना, निजीकरण व आउटसोर्सिंग रोकने के लिए प्रयास करना है। इसके अलावा रेलकर्मियों के माता व पिता को चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए बिना शर्त चिकित्सा एवं पास की सुविधा दिलवाई जाएगी। सेवानिवृति पर मिलने वाली कम्युटेशन अवधि को 15 वर्ष से 12 वर्ष करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को मिलने वाले परिवहन भत्ते को आयकर के दायरे से छूट दिलवाई जाएगी। इसके अलावा संघ द्वारा रेलकर्मियों के पक्ष में अन्य कार्य करवाना भी लक्ष्य रखा है।