Dausa अनशन पर बैठे दो पार्षदों की तबियत खराब, अस्पताल में कराया भर्ती

दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट की रामगढ़ पचवारा नगर पालिका के चेयरमैन घनश्याम खटीक व अन्य पार्षद अधिशाषी अधिकारी को बर्खास्त करने सहित विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. आज पार्षद रामजी लाल मीना और रामकेश मीना की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिन्हें इलाज के लिए रामगढ़ पचवारा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल टीम ने अनशनकारियों की जांच भी की है. इस दौरान रामगढ़ पचवारा एसडीएम वर्षा मीना व पुलिस अधिकारी बुद्धि प्रसाद ने समझाइश की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई।
नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम खटीक ने कहा कि जब तक रामगढ़ पचवारा नगर पालिका सीईओ मोनिका सोलंकी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के समाधान के लिए कई बार वरिष्ठ अधिकारियों और यूडीएच मंत्री को अवगत कराया जा चुका है. लेकिन नगर पालिका रामगढ़ पचवारा के ईओ द्वारा मनमाने ढंग से भ्रष्टाचार और जन प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया गया है।