Dausa में सड़क किनारे चल रही महिला पर पेड़ गिरा
दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट शहर के खटवा रोड पर 6 जुलाई को नीम के पेड़ के नीचे दबने से घायल हुई महिला की जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस संबंध में परिजनों ने लालसोट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
शहर के कैमला की ढाणी निवासी कमलेश सैनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 6 जुलाई को उसके भाई की पत्नी पैदल पैदल घर आ रही थी। इसी दौरान खटवा रोड भक्तों की ढाणी के पास एक खेत में लगे हरे नीम के पेड़ को दो-तीन लोग काट रहे थे। जैसे ही उसके भाई की पत्नी सड़क के किनारे जा रही थी, तभी अचानक नीम का पेड़ उसके भाई की पत्नी के ऊपर आकर गिर गया। ऐसे में उसके भाई की पत्नी सुनीता देवी घायल हो गई। इस दौरान वहां से एक पानी पुरी का ठेला भी गुजर रहा था, उसके ऊपर भी पेड़ गिरने से वो ठेला क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर मौजूद लोग रूप सिंह गुर्जर, कृष्ण सैनी ने उसके भाई की पत्नी को बड़ी मुश्किल से पेड़ के नीचे से निकाल कर लालसोट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने सुनीता देवी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर जयपुर एसएमएस के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में आज गुरुवार को इलाज के दौरान उसके भाई की पत्नी सुनीता देवी की मौत हो गई। इस संबंध में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।