Aapka Rajasthan

दौसा में दर्दनाक हादसा! तीये की बैठक से लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

 
दौसा में दर्दनाक हादसा! तीये की बैठक से लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

बैजूपाड़ा थाना क्षेत्र के निहालपुरा-आलियापाड़ा मार्ग पर मंगलवार शाम डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। ये दोनों दोस्त प्रागपुरा में तीज मिलन समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। राजकीय उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

पुलिस के अनुसार मुण्डफोड़ी निवासी दिलकुश योगी (18) व राहुल मीना (17) मंगलवार को तीज मिलन समारोह में शामिल होने बाइक पर प्रागपुरा गए थे। शाम को लौटते समय अलीयापाड़ा-निहालपुरा मार्ग पर डंपर से भिड़ंत हो गई। दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद बांदीकुई अस्पताल में मौजूद लोग व मृतक
चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर बैजूपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर लिया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अस्पताल में सभी लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देते नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि दिलकुश की दो माह पहले ही शादी हुई थी।