Aapka Rajasthan

Dausa कॉलेज में विद्यार्थियों को योग एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया

 
Dausa कॉलेज में विद्यार्थियों को योग एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया 

दौसा न्यूज़ डेस्क, राजेश पायलट राजकीय महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ एवं योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में योग एवं तनाव प्रबंधन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. बीएल सैनी ने कहा कि दैनिक क्रियाकलापों के माध्यम से योग का अभ्यास कर तनाव मुक्त कैसे रहा जाए तथा योग स्वस्थ जीवन की कला है। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. विष्णु कुमार शर्मा ने योग एवं तनाव प्रबंधन पर बताया कि योग एक सूक्ष्म विज्ञान है। मानव शरीर में जैविक परिवर्तन के माध्यम से आत्मसाक्षात्कार किया जा सकता है।

शिव, कृष्ण, महर्षि पंतजलि को योग का प्रवर्तक माना जाता है। इस दौरान प्रभारी सविता भदौरिया एवं नेहा कंसल द्वारा उड़ान योजना के तहत महाविद्यालय की सभी नियमित छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए। योग प्रभारी ईशा डांगी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी पुष्पा मीना ने किया। इस अवसर पर प्रो.हनुमान सहाय कुम्हार, डॉ.घनश्याम बैरवा, डॉ.सीमा खड़कवाल, डॉ.महेन्द्र मीना, डॉ.कमलेश कुमार सारसर, डॉ.सम्पतराम रैगर, हरि किशन मीना, सुबुद्वि सिंह कसाना व अनिता सहित अन्य उपस्थित थे।