देसी कट्टा दिखाकर 65 लाख लूट के 3 आरोपी गिरफ्तार, वीडियो में देखें पूरा मामला
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा में 65 लाख रुपए की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं लूटी गई कार को भी जब्त कर लिया है। कार्रवाई मानपुर थाना पुलिस, साइबर सेल व जिला विशेष टीम ने संयुक्त रूप से की।
घटनाक्रम 11 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर सीकरी गांव के पास का है। जहां मानपुर चौराहे से सिकंदरा की तरफ जा रहे कार सवार 2 लोगों को दूसरी कार से आए अज्ञात बदमाशों ने रुकवाया और देशी कट्टे की नोक पर कार व नकदी लूटकर फरार हो गए थे।
मुनीम से लूट ले गए थे रुपए पुलिस के अनुसार पीड़ित जयपुर में खरीदे गए प्लॉट के लिए रकम देने जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। पीड़ित ने पुलिस थाने पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की। जिसके बाद करौली थाना क्षेत्र से लूटी गई कार को सुनसान जगह से लावारिस हालत में बरामद किया गया।
गिरफ्तार सभी आरोपी एक ही जगह के रहने वाले पुलिस ने तकनीकी संसाधनों के आधार पर इनपुट लेते हुए लूट के आरोपी बलवीर सिंह जाटव, परसोती उर्फ पुरुषोत्तम जाट निवासी नगला अक्खा मथुरा और हरिओम सिंह जाट निवासी लोहारिया पट्टी जिला मथुरा हाल निवासी एकता विहार कॉलोनी रानी बाग मंदिर के पीछे थाना उद्योग नगर भरतपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा, थाना इंचार्ज सुरेश कुमार, बालाजी थाना इंचार्ज गौरव प्रधान, साइबर सेल प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा और जिला विशेष टीम के प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप राव की टीम को सफलता मिली। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है।
जयपुर-आगरा हाईवे पर कार सवार लोगों से लूट:बदमाशों ने कार आगे लगाई, देसी कट्टा दिखाकर लूटा; फरार हुए, जांच में जुटी पुलिस दौसा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह कार सवारों से लूट हो गई। कार सवार भरतपुर से जयपुर की तरफ जा रहे थे। मानपुर इलाके में बदमाशों ने कार लगाकर पीड़ितों की कार को रुकवा लिया। इसके बाद देसी कट्टा दिखाकर कार और कैश लूट ले गए।
