Dausa में कपड़े की शॉप पर चोरो ने बोला धावा, मामला दर्ज
May 1, 2024, 13:30 IST
दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई में चोरी की वारदातें नहीं रुक रही हैं. सोमवार की रात चोरों ने शहर के स्टेशन रोड स्थित एक कपड़ा दुकान का शटर काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भय व्याप्त है।
शहर के स्टेशन रोड स्थित उजीनवाल क्लॉथ सेंटर की दुकान का शटर काट कर वे रात में अंदर घुस गये और दुकान से करीब एक लाख का कपड़ा चोरी कर लिया. सुबह जब दुकान मालिक पहुंचा तो चोरी की घटना का पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
व्यापारियों ने बताया कि आठ दिन पहले इसी दुकान के पास स्थित श्याम गारमेंट्स की दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया था. इस घटना का अभी खुलासा भी नहीं हुआ कि चोरों ने फिर एक और घटना को अंजाम दे दिया।