Aapka Rajasthan

Dausa दौलतपुरा से आएगी बारात, नांगल मीणा में धूमधाम से कल होगी निशा की शादी

 
Dausa दौलतपुरा से आएगी बारात, नांगल मीणा में धूमधाम से कल होगी निशा की शादी
दौसा न्यूज़ डेस्क दौसा मंडावर अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम नंगल मीणा की पुत्री निशा की शुक्रवार को धूमधाम से शादी होगी. जहां अब बारात दौलतपुरा गांव से आएगी। बुधवार को शादी को लेकर लगन को दुल्हन के गांव से दूल्हे के घर भेजा गया। वहीं, शादी की तैयारियों को लेकर गांव के पंच पटेल व ग्रामीण जुटे हुए हैं. दरअसल, नांगल मीना की बेटी निशा की शादी के दौरान बारात जैसे ही लड़की के दरवाजे पर पहुंची, दूल्हे ने ऐन वक्त पर उससे शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद वर-वधु पक्ष के लोगों में काफी विवाद हुआ और अंतत: सामाजिक स्तर पर शादी के रिश्ते को खत्म करने पर सहमति बनी। बारात के दुल्हन के घर पहुंचने के बाद हुई इस घटना से जहां निशा के परिवार वाले सदमे में हैं वहीं पूरे गांव के लोगों में आक्रोश है. इसके बाद पंच पटेल और गांव के ग्रामीणों ने तय किया कि बेटी निशा की शादी अब पहले से ज्यादा धूमधाम से होगी. ग्रामीणों ने लड़के को चुन लिया और निशा का रिश्ता दौलतपुरा निवासी राकेश पुत्र रघुवीर मीणा से तय कर दिया। अब निशा और राकेश सात फेरे लेने के बाद शुक्रवार को शादी के बंधन में बंधेंगे।

इसकी तैयारियों को लेकर निमंत्रण छपवाए गए और बुधवार को शादी के लिए भिजवा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि दूल्हा राकेश रेलवे में कर्मचारी है. नंगल मीणा निवासी निशा की पुत्री लखन मीणा का संबंध पहले बैजूपाड़ा निवासी बिजेंद्र मीणा पुत्र कैलाश मीणा से तय हुआ था। दो दिन पहले सोमवार को उसकी शादी होनी थी। लेकिन बारात आने के कुछ देर बाद ही लड़के ने शादी से इंकार कर दिया। यह खबर जब दुल्हन पक्ष के लोगों तक पहुंची तो आक्रोश फैल गया। इस दौरान ग्रामीणों ने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी। लड़के के किसी अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर वधू पक्ष के लोगों ने शादी से इंकार कर बरात लौटा दी. गांव की बेटी को पीला करने की जिम्मेदारी पंच पटेल व समाज के लोगों ने उठाई थी। अब 5 मई को रेलवे में कर्मचारी दौलतपुरा निवासी राकेश सहित निशा के हाथ पीले किए जाएंगे।