Dausa यात्रियों के लिए जरुरी खबर, तीन दिन चलेगी टनकपुर-खातीपुरा ट्रेन

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा टनकपुर-खातीपुरा-टनकपुर के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे त्योहारी सीजन में यात्रियों को सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन दिल्ली से अलवर, रेवाड़ी होते हुए टनकपुर जाएगी और वापस आएगी। स्पेशल ट्रेन को दौसा और बांदीकुई दोनों स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 05097 टनकपुर-खातीपुरा 20 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच 6 बार चलेगी, जो प्रत्येक सोमवार को शाम 6:25 बजे उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर से प्रस्थान करेगी। बुधवार और शुक्रवार. जो दूसरे दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 10:20 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05098 जयपुर के खातीपुरा-टनकपुर के बीच 21 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच चलेगी.
यह ट्रेन खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शाम 6:30 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन बुधवार, शुक्रवार, रविवार को सुबह 9:35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। विशेष ट्रेन का स्टॉपेज दोनों तरफ से खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई और दौसा में होगा। स्पेशल ट्रेनें चलने से दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. ट्रेन संख्या 05097 टनकपुर से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 6:25 बजे रवाना होगी, जो दिल्ली से अलवर होते हुए 640 किमी का सफर तय कर अगले दिन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को सुबह 9:24 बजे दौसा पहुंचेगी।
राहुवास क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च
विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने को लेकर बीएसएफ की कंपनी मय राहुवास थाना जाप्ते के कस्बे के बाजार में फ्लैग मार्च में निकाला। राहुवास थाना अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि तहसील कार्यालय से फ्लैग मार्च निकालते हुए राहुवास थाना के सामने होकर मुख्य चौराहे से होते हुए ग्राम पंचायत कार्यालय, सीनियर सेकंडरी स्कूल, राहुवास के सेकंड चौराहा, सहकारिता बैंक होते हुए हनुमान मंदिर तक फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके उपरांत रामपुरा, पालूंदा, रामपुराकला, अलीपुरा, पालूंदा, भांवता, हामावास, खेमपुरी, चांदपुर, टोडा मीणा, मोहलाई, नयावास में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान हेड कांस्टेबल पप्पू लाल मीणा, कांस्टेबल लक्ष्मी नारायण मीणा सहित बीएसएफ की कंपनी व थाने का जाप्ता की मौजूद रहा।