Aapka Rajasthan

Dausa में तनाव मुक्त जीवन के लिए कराई जाएगी सुदर्शन क्रिया

 
Dausa में तनाव मुक्त जीवन के लिए कराई जाएगी सुदर्शन क्रिया

दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई में पंडित रविशंकर की आर्ट ऑफ लिविंग का 6 दिवसीय शिविर भी आयोजित किया जाएगा. इसकी शुरुआत मंगलवार को हुई. शिविर में तनाव मुक्त जीवन जीने सहित अन्य वैदिक ज्ञान सिखाया जाएगा।

गर्ल्स एवीएम स्कूल में शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। शिविर में वरिष्ठ प्रशिक्षक राजेश पाराशर ने सुदर्शन क्रिया से शिविर की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि यह गतिविधि जीवन को तनाव मुक्त बनाती है। कौलाना सब जेल में भी शिविर लगाया गया. जहां मौजूद 50 कैदियों को उनके व्यवहार में सकारात्मक बदलाव के लिए योग, प्राणायाम और वैदिक ज्ञान की जानकारी दी गई.

प्रशिक्षक राजेश पाराशर ने बताया कि शिविर में सिखाई गई विधाओं को सीखकर कैदी अपने जीवन में काफी बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर 7 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 5:15 बजे बालिका आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में लगेगा। इसके अलावा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से महिलाओं के लिए अलग से शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में योग एवं प्राणायाम सिखाया जाएगा। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सब जेलर हेमन्त भारद्वाज, मुकेश पाराशर, डॉ. सोहनलाल व शोभित चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित थे।