Aapka Rajasthan

Dausa में लगातार दूसरे दिन तेज आंधी, घर की दीवार के निचे दबी महिला

 
Dausa में लगातार दूसरे दिन तेज आंधी, घर की दीवार के निचे दबी महिला
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव का असर लगातार दूसरे दिन भी दौसा जिले में देखा गया। यहां बीती रात करीब 12 बजे आई आंधी से जिले भर में पेड़ व बिजली के खंभे गिरने से काफी नुकसान हुआ है। वहीं मंडावर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा भी सामने आया है. यहां टिकरी किलनोट गांव में बीती रात तेज आंधी में टीन के छप्पर से बने मकान के ऊपर से ईंट की दीवार गिर गई। हादसे के वक्त घर में सो रही एक महिला और एक बच्ची मलबे में दब गई. इससे महिला की मौत हो गई, जबकि बच्ची घायल हो गई।

दरअसल, टीनशेड से बने मकान के पास ही एक अन्य मकान में निर्माण कार्य चल रहा था. जिसकी ईंट की दीवार टीन शेड वाले मकान के ऊपर गिर गई। तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मलबे के नीचे से महिला व बच्ची को बाहर निकाला और मंडावर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों घायलों को दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां महिला कमला पत्नी छज्जूराम बैरवा (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि मृतक की पोती प्रतीका की बेटी कैलाश (8) का इलाज चल रहा है.