हैरान करने वाली घटना, मासूम को लेकर माँ ने की आत्महत्या, जानें मामला
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा से कोलवा के मध्य मांगाभाटा के समीप एक महिला ने अपने बेटे के साथ मालगाड़ी के आगे आकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने जिला अस्पताल में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। सदर थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर आरपीएफ के हरवीरसिंह ने ड्यूटी ऑफिसर विजयपाल को फोन पर अवगत कराया कि मालगाड़ी के आगे एक महिला अपने बच्चे को लेकर कूद गई है। पायलट दोनों को स्टेशन लेकर आया। जहां से आरपीएफ के साथ अस्पताल लेकर गए। सदर थाना पुलिस भी पहुंच गई।
चिकित्सकों ने जांच के बाद हीरावाली ढाणी पुरोहितों का बास निवासी महिला सुनीता (27) पत्नी राजेन्द्र मीना व उसके पुत्र निर्मल (6) को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका के देवर दयाराम व भाई रतनलाल निवासी ऐंचेड़ी थाना बसवा ने संयुक्त रूप से रिपोर्ट दी है, जिसे मर्ग में दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतका का पति भारतीय रेलवे में नौकरी करता है। बच्चे ने स्कूल की यूनिफॉर्म पहन रखी थी, इससे प्रतीत होता है कि बालक के स्कूल से आते ही मां उसे लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंच गई।
