Dausa में सावन के पहले सोमवार को सजाए गए शिव मंदिर
Jul 23, 2024, 15:30 IST
दौसा न्यूज़ डेस्क, सावन की शुरूआत के साथ ही बांदीकुई क्षेत्र के शिव मंदिरों में भगवान शिव की जय-जयकार गूंजने लगी है। सावन के पहले सोमवार से ही भक्तों ने भगवान शिव की आराधना शुरू कर दी है। शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना, अभिषेक आदि का दौर शुरू हो गया है। पंडित अंकुश मुदगल ने बताया कि सावन माह में शिव-पार्वती की पूजा का विशेष महत्व है। इस माह में भक्तजन शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक, रूद्राभिषेक, पंचामृत आदि से अभिषेक करते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार सावन माह भगवान शिव को बहुत प्रिय माना जाता है।
उन्होंने बताया कि सावन में महिला व पुरुष शिव भक्त अपनी आस्था व विश्वास व मनोकामना को लेकर पूरे माह या सावन के सोमवार का व्रत रखते हैं। कई शिव भक्त पवित्र तालाबों व नदियों से जल कावड़ लेकर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं।
