Dausa जिले में भीषण पेयजल संकट गहराया, छूट रहा गांवों का पसीना

दौसा खुर्द अंचल के पुरविया मोहल्ला, टोडीपाड़ा, गुर्जर मोहल्ला, हरियाणा ब्राह्मण मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला में जलापूर्ति नहीं हो सकी. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को छठे दिन इन कॉलोनियों में पानी की सप्लाई की गई। छठे दिन सिटी पंप हाउस से हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व सुभाष कॉलोनी में पानी की सप्लाई की जा सकी। पीजी कॉलेज अंचल की कॉलोनियों में सोमवार को छत्री वाली ढाणी पंप हाउस से पानी की सप्लाई नहीं की गई। इन कॉलोनियों में मंगलवार को चार दिन में जलापूर्ति हो सकी।
यहां तुंगा पंप हाउस से बीसलपुर के सिटी पंप हाउस में रोजाना 22 लाख लीटर पानी आता है, लेकिन सोमवार को 18.50 और मंगलवार को 15.50 लाख लीटर पानी आया. बाणगंगा पंप हाउस से 16 लाख लीटर पानी आता है, लेकिन सोमवार को 12 लाख लीटर और मंगलवार को 11 लाख लीटर ही पानी आया। इससे जलापूर्ति का अंतराल बढ़ने लगा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो गांवों में लगे अधिकांश हैंडपंप अनुपयोगी हो गए हैं साथ ही भूजल स्तर गहरा होने से जीएलआर से जलापूर्ति भी ठप हो गई है. जलदाय विभाग के दावों से इतर जनता जल योजना के तहत बने पेयजल के संसाधन प्रबंधन के अभाव में ठप पड़े हैं. जबकि लोगों को पानी उपलब्ध कराने के नाम पर भारी भरकम बजट खर्च किया जा रहा है। वहीं, जनप्रतिनिधि भी इसरदा पाइप लाइन डालने की बात करते हुए पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं.