Aapka Rajasthan

Dausa में शिविर की तैयारियों को लेकर हिंगोटिया में एसडीएम ने ली बैठक

 
Dausa में शिविर की तैयारियों को लेकर हिंगोटिया में एसडीएम ने ली बैठक 

दौसा न्यूज़ डेस्क, पंचायत हिंगोटिया मुख्यालय पर एसडीएम मिथिलेश मीणा की अध्यक्षता में महंगाई राहत व प्रशासन गांव के संग अभियान की तैयारियों को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में एसडीएम ने कहा कि पात्र लोगों का पंजीयन कर उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं में जानकारी देकर पात्र लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ दिलाने मे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवाण व भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बनियाना पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे। जिसमें लाभार्थियों को शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। योजनाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए साथ में जन आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। इस दौरान विकास अधिकारी नरेंद्र प्रसाद मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामदयाल शर्मा, सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।