Aapka Rajasthan

Dausa बांदीकुई में सरपंचो ने सीएम के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

 
Dausa बांदीकुई में सरपंचो ने सीएम के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन

दौसा न्यूज़ डेस्क, बुधवार को सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने लंबित भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर सीएम के नाम एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राज्य वित्त आयोग का करीब 600 करोड़ रुपए व वित्त आयोग का करीब 4142 करोड़ रुपए का लंबित भुगतान तथा चालू वित्तीय वर्ष की करीब 2 हजार करोड़ रुपए की बकाया किश्त लंबे समय से लंबित है। इस प्रकार 6742 करोड़ रुपए की अनुदान राशि लंबित है। जिसे शीघ्र जारी किया जाए। इसी प्रकार सभी जिलों में वित्तीय वर्ष 2022-23 व वित्तीय वर्ष 2023-24 का करीब 7 हजार करोड़ रुपए का मनरेगा सामग्री का लंबित भुगतान जारी किया जाए।

नरेगा कार्य में स्थायी कार्यों में लगे मेट, कारीगर का भुगतान लेबर भुगतान के साथ किया जाए। मेट व कारीगर की मजदूरी बाजार दर के बराबर 500 व 700 रुपए दी जाए। नरेगा कार्य में ऑनलाइन हाजिरी के माध्यम से श्रमिकों की नियुक्ति व उपस्थिति में आ रही समस्याओं के समाधान के संबंध में ऑफलाइन हाजिरी की अनुमति दी जाए। 20 से अधिक कार्यों की स्वीकृति पर लगी रोक हटाकर पूर्ववत की जाए। जल जीवन मिशन योजना का संपूर्ण संचालन व रखरखाव पीएचईडी विभाग को दिया जाए।

पेयजल से संबंधित सभी योजनाओं के विद्युत कनेक्शन व्यवसायिक से हटाकर कृषि श्रेणी में किए जाएं। प्रधानमंत्री आवास प्लस व मुख्यमंत्री आवास की लंबित प्रतीक्षा सूची की स्वीकृति शीघ्र जारी की जाए। इस पर मिलने वाली अनुदान राशि में वृद्धि की जाए। पंचायत राज में कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ अध्यक्ष सियाराम रलावत, अनिता देवी, सावत्री, विजय सिंह, कमला, राजकिशोर, शीला देवी आदि मौजूद थे।