Aapka Rajasthan

Dausa में भगवामय हुआ माहौल, गूंजे बम-बम के जयकारे

 
Dausa में भगवामय हुआ माहौल, गूंजे बम-बम के जयकारे

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिला मुख्यालय पर रविवार को पंच महादेव ध्वज निशान पदयात्रा निकाली गई। सुबह सोमनाथ महादेव मंदिर पर थली आश्रम के संत अमरीश दास त्यागी व बलराम दास महाराज के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना के बाद 1100 श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लेकर रवाना हुए।

युवा जहां वाद्य यंत्रों के साथ भजनों की धुन पर थिरक रहे थे, वहीं महिलाएं भी नाचती-गाती चल रही थीं। पदयात्रा के साथ शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण की सजीव झांकियों ने लोगों को आनंदित कर दिया। इसके साथ ही शिव तांडव मुख्य आकर्षण रहा। इससे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया।

ध्वज निशान पदयात्रा सोमनाथ महादेव मंदिर से शुरू होकर आगरा रोड, गांधी तिराहा, नया कटला, मानगंज, सुंदरदास मार्ग, पंचायत समिति रोड व लालसोट रोड होते हुए सहजनाथ महादेव मंदिर पहुंची, जहां पदयात्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान शंकर के दर्शन कर दर्शन किए।

जहां से पदयात्रा रवाना होकर शिक्षक कॉलोनी, आनंद शर्मा स्कूल, बरकत स्टेच्यू, माणक चौक, गांधी चौक, खारी कोठी मोहल्ला होते हुए बैजनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी। इसके बाद पदयात्रा देवगिरी पर्वत पर स्थित बाबा नीलकंठ महादेव पर ध्वजा चढ़ाएगी और सामूहिक आरती के साथ विसर्जित होगी।