Dausa में सात सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व कर्मचारी धरना-प्रदर्शन पर बैठे
Apr 22, 2023, 20:30 IST

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा सात सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व सेवा परिषद के आह्वान पर बसवा तहसील परिसर मे राजस्वकर्मी धरने पर बैठे। पटवारी संघ अध्यक्ष ने बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को हुए समझौते को आज तक लागू नहीं किया गया। इसके लिए पहले भी ज्ञापन दिए जा चुके है। लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा कोई भी ध्यान नहीं दिया गया। इससे राजस्व कर्मियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। इस दौरान बसवा तहसीलदार रश्मि शर्मा, नायब तहसीलदार हरकेश मेरोठा, पटवारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष हनुमान सहाय, पटवारी गोपी राम, रमाकांत, कृपाल सिंह, राकेश मीणा, लेखराज, जयनारायण, शीला बाई, सुनीता, प्रेम सैनी सहित राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।