Aapka Rajasthan

Dausa सीआरएस निरीक्षण के बाद इसी माह ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू

 
Dausa सीआरएस निरीक्षण के बाद इसी माह ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू

दौसा न्यूज़ डेस्क, 28 साल के लम्बे इंतजार के बाद दौसा-गंगापुर रेलवे ट्रैक पर बुधवार को ट्रेन का ट्रायल शुरू किया गया। इस ट्रैक पर 10 फरवरी तक ट्रेन का ट्रायल चलेगा। इसके बाद फरवरी माह में ही ट्रेनों का नियमित आवागमन शुरू किया जा सकता है। इसका निर्णय सीआरएस निरीक्षण के बाद लिया जाएगा।

ऐसे में इस ट्रैक पर ट्रेन शुरू होने के साथ दिल्ली-अहमदाबाद एवं दिल्ली-मुंबई जैसे व्यस्त रेल रूट भी जुड़ जाएंगे। इससे कई लंबे रूट की ट्रेनों को दौसा-गंगापुर ट्रेक से गुजारा जा सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में इस रेल परियोजना के लिए 150 करोड रुपए का प्रावधान किया गया था।

दौसा-गंगापुर रेल लाइन में 2150 मीटर लंबी डीडवाना टनल, यह प्रदेश की सबसे लंबी रेल सुरंग है, इसकी ऊंचाई 6.15 मीटर तथा चौड़ाई 5.20 मीटर है। 28 साल से बहुप्रतीक्षित दौसा-गंगापुर सिटी रेल लाइन परियोजना का पड़ाव फिलहाल अंतिम चरण में है।