Dausa भोमिया जी मंदिर में पूर्णाहुति के साथ पाठ का हुआ समापन

दौसा न्यूज़ डेस्क, गांव कुंतलवास स्थित भोमिया जी महाराज के मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय गीता जी एवं दुर्गा जी पाठ के समापन पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुतियां दीं। इस दौरान भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा कोलीवाड़ा के निर्देशन में पंडितों ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया। इससे पहले भोमिया जी, हीरामल जी, भैरूजी, पपलाज माता व बिजासनी माता को गंगा स्नान कराया गया। शुक्रवार को सुबह 8:15 बजे शुभ मुहुर्त में पंडितों ने हवन यज्ञ किया। वहीं अभिजीत मुहुर्त में 11:15 बजे आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा के सानिध्य में गीता जी का पाठ समापन एवं हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद महाआरती हुई और शाम 4:15 बजे पंडितों की ओर से भंडारा शुरू किया गया। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने कतार में लगकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर पूर्व चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीना भी शामिल हुए. इस दौरान सत्यनारायण मीना, भगवान सहाय नेता, रामसहाय, मीठालाल, मूलचंद, विश्राम मीना, रघुनाथ, कजोड़, टुंडा राम, कैलाश, गिर्राज, गणेश, श्रीराम, रमेश, राजू, भावधारी रामशी मीना, घासी पटेल, रेवड़ पटेल, भगवान सहाय नेता। भौंरी लाल, रामकरण, सत्यनारायण, किशन लाल, सांवलराम, मूलचंद, प्रहलाद, हनुमान सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।