Aapka Rajasthan

Dausa बांदीकुई में बसवा व मुही में शुरू होगी रामलीला

 
Dausa  बांदीकुई में बसवा व मुही में शुरू होगी रामलीला

दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई के बसवा एवं मुही में सोमवार से रामलीला का शुभारंभ होगा। बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचेंगे। कृष्ण क्लब बसवा के तत्वाधान में सोमवार से बसवा में रामलीला शुरू होगी। इसके अलावा मुही में भी रामलीला का शुभारंभ होगा। इससे पहले रविवार को पंडित पिन्टू शर्मा द्वारा मन्त्रोच्चार के साथ रामलीला का बल्ली पूजन किया गया।

कृष्ण क्लब अध्यक्ष रामधन मीना ने बताया कि रामलीला का शुभारंभ 30 सितम्बर सोमवार रात 8:15 बजे से होगा। इस अवसर पर फूल चंद गुप्ता,रामकरण सैनी पूर्व सरपंच,विजय टिक्कीवाल, कमल शर्मा सबड़ावली,सुरेश छबीला, राधेश्याम तलाववाला,रामबाबू शर्मा, गिर्राज धोबी,रिंकू साहू,पुष्पेन्द्र सेईवाल,योगेश लखेरा,राजा साहू , मोहित साहू, निरंजन सैनी,प्रवीण साटोलिया,मोती मल्लाह,महेन्द्र सैनी, पूरण हरसोल्या, इसाक खान सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार मुही में भी सोमवार से रामलीला शुरू होगी। यहां पर रविवार को पंडित जगदीश मिश्रा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना का कार्य किया गया।

सरपंच पंकज मुही, बद्री प्रसाद शर्मा, छोटेलाल महावर, रामावतार शर्मा, भोला शर्मा, विजेंद्र सैनी, विष्णु मिश्रा, विजेंद्र सैनी, मुनीम सैनी, लक्ष्मीनारायण मीणा, रामकरण ठेकेदार, पवन शर्मा, कौशल गुरुजी, मुकेश मिश्रा, बद्री मीणा, लीलू सैनी, संजय शर्मा, कमलकांत शर्मा मौजूद रहे।