Aapka Rajasthan

Dausa पेयजल संकट को लेकर खवारावजी कस्बे में विरोध प्रदर्शन

 
Dausa  पेयजल संकट को लेकर खवारावजी कस्बे में विरोध प्रदर्शन

दौसा न्यूज़ डेस्क, पेयजल से परेशान लोगों ने खवारावजी कस्बे में प्रदर्शन किया। समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जल्द ही जिला कलेक्टर से मिलेंगे। रमेश शर्मा, बबलू राजपूत, छोटेलाल शर्मा, मदन शर्मा, प्रभुदयाल, कैलाश, मुरारी ज्योतिषी, किशन प्रजापत, लक्की, विक्की शर्मा, राजकुमार शर्मा ने बताया कि पिछले एक दशक में जलदाय विभाग ने खवारावजी कस्बे के लिए पेयजल योजना पर लाखों रुपए खर्च किए। लेकिन तकनीकी खामियों के चलते पहले बिछाई गई पाइप लाइन व टंकियों का निर्माण नहीं हो पाया।

तकनीकी खामियों व निर्माण के दौरान घटिया सामग्री के उपयोग व अब निर्माण के दौरान तकनीकी खामियों के चलते पिछले 14 सालों में पेयजल व्यवस्था सफल नहीं हो पाई है। यदि इसकी भौतिक जांच की जाए तो व्यवस्था में सुधार हो सकता है। यहां की बस्तियों में 12 महीने पेयजल संकट का रोना रोया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टोरेज टैंक से 48 घंटे में पहाड़ी तालाब भर जाता है। लेकिन पिछले दो-तीन सालों से पहाड़ी तालाब से 75 से 80 फीसदी पानी बह रहा है। इसके अलावा जब जलदाय कर्मचारी कस्बे के घरों की सप्लाई लाइन में 20 फीसदी पानी छोड़ते हैं तो घरों तक पहुंचने से पहले पांच जगह लीकेज हो जाती है। बता दें कि पापड़ा तहसील क्षेत्र के खारावजी में भूजल स्तर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसलिए यह ग्राम पंचायत जल जीवन मिशन में भी शामिल नहीं हो पाई।