Aapka Rajasthan

Dausa प्रतिद्वंदी गीता को 399 मतों से हराकर पीपलखेड़ा की सरपंच बनीं पूजा गुर्जर, 63.64% हुआ मतदान

 
Dausa प्रतिद्वंदी गीता को 399 मतों से हराकर पीपलखेड़ा की सरपंच बनीं पूजा गुर्जर, 63.64% हुआ मतदान

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा महवा के पीपलखेड़ा में सरपंच पद के लिए व्यापक इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ. उपचुनाव में मतदान के बाद मतगणना हुई। जिसमें पूजा गुर्जर को 399 मतों से विजयी घोषित किया गया। रिटर्निंग ऑफिसर संजय गोयल ने बताया कि चुनाव के दौरान कुल 1744 वोट पड़े। जिसमें पूजा गुर्जर को 1061 वोट, गीता गुर्जर को 662 और नोटा को 21 वोट मिले। ऐसे में पूजा गुर्जर को सरपंच घोषित कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद चुनाव प्रमाण पत्र सौंपा गया.

इससे पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। शांतिपूर्ण मतदान के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। इससे पहले मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। पंचायत उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। स्कूल के चारों बूथ केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात था। मौके पर थानाध्यक्ष जितेंद्र सोलंकी, महवा थाने के जाप्ता सहित अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहा. जबकि रिटर्निंग ऑफिसर संजय गोयल व डीएसपी बृजेश कुमार, प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों और सुरक्षा व्यवस्था की लगातार निगरानी करते रहे. दरअसल, पूर्व में हुए चुनाव के दो साल बाद सरपंच सुखबाई का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। ऐसे में प्रशासन द्वारा उप सरपंच को सरपंच नियुक्त किया गया।