Aapka Rajasthan

Dausa में सफाई नहीं होने से लगे हैं गंदगी के ढेर, लोग बदबू से परेशान

 
Dausa में सफाई नहीं होने से लगे हैं गंदगी के ढेर, लोग बदबू से परेशान 

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा डिगो ग्राम पंचायत इंदावा क्षेत्र में सफाई नहीं होने से जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र के शिवनंदा गांव में पपलाज माता रोड़ पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है। चारों तरफ गंदगी का आलम है। लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा सफाई को लेकर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज कुमार बैरवा से बताया कि पपलाज माता रोड़ शिवनंदा के पास सड़क के दोनों ओर फैले गंदगी की सफाई करा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सफाई के नाम पर बजट कम आता है। ग्राम पंचायत इंदावा, डिगो, राजोली, गोल, खटुम्बर में सफाई कराने को लेकर संसाधन नहीं है। ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में मिलने वाली राशि को सफाई कार्य में नहीं खर्च कर अन्य कार्यों में किया जा रहा खर्च कर रहे हैं। गांव को साफ सुथरा रखने के लिए ग्राम पंचायत में कम से कम 2-3 सफाई कर्मचारी की नियुक्ति होना आवश्यक है। कचरा उठाने के लिए एक ट्रोली टैंपो भी होना आवश्यक है। ग्राम पंचायत सरपंच इंदावा संपत्ति बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायत में स्थाई सफाई कर्मचारी नहीं होने एवं संसाधनों के अभाव में सफाई व्यवस्था चौपट है।