Dausa राहत शिविर में दूर हुई लोगों की समस्याएं, मंडावरी में 2744 परिवार लाभान्वित

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा मण्डावरी नगर पालिका क्षेत्र में शहरों के साथ अभियान एवं महंगाई राहत शिविर कार्यक्रम के तहत मण्डावरी नगर पालिका के मूर्ति मोहल्ला स्थित सामुदायिक भवन परिसर में वार्ड क्रमांक 17, 18 के परिवारों को लाभान्वित किया गया. पट्टा, पेंशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, 500 रुपये में गैस सिलेंडर सहित दुर्घटना बीमा योजना, 100 यूनिट मुफ्त बिजली, अन्नपूर्णा भोजन पैकेट मुफ्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, एसडीएम बृजेंद्र मीणा, कार्यपालक पदाधिकारी नमन शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत गारंटी कार्ड व पट्टे बांटे. अन्य जनसमस्याओं का भी मौके पर समाधान किया गया।
मूर्ति मोहल्ला के लोगों ने सामुदायिक भवन परिसर में पानी की टंकी बनवाने और मुहल्ले में नाली निर्माण की मांग भी उठाई. जिसके लिए चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने नगर निगम प्रशासन को तत्काल काम कराने के निर्देश दिए. नगर कार्यपालन अधिकारी नमन शर्मा ने बताया कि अब तक 12445 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड 2744 परिवारों को वितरित किये जा चुके हैं. ज्ञात हो कि मंडावरी कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायतों के लोग भी नगर पालिका भवन स्थित स्थायी शिविर में अपना पंजीयन कराकर लाभान्वित हो रहे हैं. आसपास के गांवों में इंटरनेट की स्पीड कम होने के कारण दूसरे गांवों के लोग नगर पालिका में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं और जन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं. कस्बे के लोग मोहल्लों में लगाए जा रहे राहत शिविरों के अलावा नगर पालिका परिसर में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। दोनों ही जगहों पर कैंप लगने के कारण लोगों का काम तेजी से हो रहा था.