Dausa लिखित समझौता लागू नहीं होने पर पटवार संघ ने सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
Apr 19, 2023, 17:30 IST

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा मंगलवार को राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले पटवार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार से हुए समझौते को लागू करने की मांग की. पटवार संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण लाल मीणा के नेतृत्व में कलेक्टर को दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद एवं राज्य सरकार के बीच हुए समझौते को लागू नहीं किये जाने से कर्मचारियों में रोष है. वर्ष 2021।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष मथुरेश मीणा ने कहा कि नायब तहसीलदार के पद पर शत-प्रतिशत पदोन्नति, तहसीलदार सेवा के 50 प्रतिशत एवं 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती से भरना, संवर्ग पुनर्गठन, आवश्यकतानुसार नये पदों का सृजन, भू-अभिलेख निरीक्षक एवं फील्ड में पटवारी पदों का सृजन . पटवारी के पद को तकनीकी पद घोषित करना आदि 1:3 के अनुसार गठन की मांग उठाई। जिला महामंत्री कानूनगो संघ राकेश शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो राजस्व सेवा परिषद के कर्मचारी धरना प्रदर्शन के लिए विवश होंगे।