Dausa शासकीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 24 सरकारी छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं. इनमें से 1400 विद्यार्थी आवासीय सुविधा के साथ पढ़ाई कर रहे हैं। जिला प्रोबेशन एवं समाज कल्याण अधिकारी श्याम सुंदर शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से शुरू हो गए हैं। इसके लिए छात्र एसएसओ आईडी के साथ ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
ये पात्र हैं
आवेदक सामान्य वर्ग के एससी, एसटी, ओबीसी एवं बीपीएल वर्ग के विद्यार्थी, जिनके माता-पिता अथवा अभिभावक की वार्षिक आय आठ लाख से कम हो, राजस्थान का मूल निवासी हो तथा पिछली कक्षा में 40 प्रतिशत से कम अंक न हो तथा नियमित हो। . सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकते हैं।
जिला मुख्यालय पर सात, बांदीकुई ब्लॉक में चार, सिकराय में पांच, महवा में दो, लालसोट में तीन, लवाण में एक, चौरड़ी व खुरी कलां में एक-एक छात्रावास संचालित हैं। उपरोक्त छात्रावासों में से एक महाविद्यालय स्तर की लड़कियों के लिए भी छात्रावास है। जिनकी स्वीकृत क्षमता 75 है तथा 23 छात्रावास विद्यालय स्तर के हैं।
योजना के तहत छात्रों को आवास, नाश्ता, भोजन, बिस्तर, स्कूल ड्रेस आदि जैसी निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसमें जरूरतमंद छात्रों को लाभ मिलेगा। हॉस्टल में एडमिशन के लिए 30 जुलाई तक ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता कार्यालय एवं ब्लॉक स्तर पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।