Dausa ईद व अक्षय तृतीया के अवसर पर रेलवे पुलिया के नीचे ठंडी प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा भीषण गर्मी को देखते हुए समाजसेवियों ने ईद व अक्षय तृतीया के अवसर पर रेलवे पुलिया के नीचे बने सामुदायिक शौचालय के पास ठंडी प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया। यह पहल श्री राम पशु पक्षी सेवा संस्थान दौसा की ओर से की गई। इससे पूर्व 6 जगह प्याऊ का शुभारंभ किया जा चुका है। यह जानकारी संस्था के संरक्षक घनश्याम जायसवाल ने दी। सभी प्याऊ में 24 घंटे ठंडा आरओ का पानी मिलेगा । रेलवे पुलिया के नीचे प्याऊ के शुभारंभ पर मनोज कुमार गुप्ता, पूर्व पार्षद महेंद्र आनंद, सत्यनारायण धौकरिया, हनुमान सहाय आदि उपस्थित रहे। दौसा| अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल. नवल की अभिशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष कजोड़ मल मुडोविया ने जिलाध्यक्ष पद पर श्रवणलाल रैगर को नियुक्त किया है। दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर श्रवणलाल का कार्यकर्ताओं स्वागत किया ।