Dausa गणेश मेले के आखिरी दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, सजाई छप्पन भोग झांकी

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा बांदीकुई शहर में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय गणेश मेला महोत्सव के अंतिम दिन गणेश चतुर्थी पर मंगलवार रात को शहर के गणेश मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान गाजे बाजे से अलग-अलग क्लब द्वारा शहर में गणेशजी की शोभायात्रा निकाली गई। शाम होने के साथ ही शहर के गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गया। इस दौरान पीडब्लूडी तिराहे से गणेश मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस को यातायात रोकना पड़ा। इस मौके पर यूथ क्लब सहित अन्य क्लबों द्वारा शहर के राधाबल्लभ मंदिर सहित अन्य मंदिरों से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई गणेश मंदिर पहुंची। मेले के अंतिम दिन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। रात को मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान गणेश जी की छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। देर रात तक मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का दौर जारी था। इस दौरान मंदिर गेट के बाहर भीड़ अधिक हो जाने के कारण धक्का मुक्की भी हुई।
श्रीसुखदेश्वर महादेव मंदिर में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू
सुभाष कॉलोनी स्थित श्रीसुखदेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सुबह नई मंडी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि शहर कोतवाल हीरालाल सैनी ने गणेशजी महाराज की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। श्रीसुखदेश्वर महादेव नवयुवक मंडल व सेवा समिति की ओर से कोतवाल सैनी का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। शोभायात्रा श्रीश्याम मंदिर से रवाना होकर नया कटला, लालसोट रोड और पूनम टॉकिज की गली से होते हुए महोत्सव स्थल श्रीसुखदेश्वर महादेव मंदिर पहंुची। गणेश महोत्सव के दौरान 28 सितंबर तक डे बाई डे विभिन्न कार्यक्रम होंगे। साथ में 25 सितंबर तक भागवत कथा भी होगी, जहां पंडित पुरुषोत्तम शरण शास्त्री डीग वाले रोजाना दोपहर 12:15 से शाम 4:15 बजे तक कथा वाचन करेंगे। गणेश महोत्सव आयोजन समिति के कर्ताधर्ताओं में से एक सतीश माठा ने बताया कि शोभायात्रा में महिला व पुरुषों के साथ बच्चे भी शामिल हुए। इस दौरान बच्चे और पुरुष एक पोशाक में सजे धजे दिखाई दिए, जहां सभी ने पीला कुर्ता, सफेद पायजामा और सिर पर पगड़ी पहनी थी।
वहीं महिलाओं ने लहरिया पहना था। शोभायात्रा में एक दर्जन से अधिक लोग ध्वज लेकर निकले, जिसमें बच्चे भी शामिल थे। श्रीश्याम मंदिर से सुबह 10:30 बजे शोभायात्रा रवाना होकर दो किमी का रास्ता तय कर श्रीसुखदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के दौरान मुख्य रूप से सतीश माठा, कृष्णावतार गुप्ता, बिजनेसमेन बाबूलाल गुप्ता, अन्नु, गिर्राज निजामपुरा, राजेश भांडारेज, घनश्याम गुरुजी, मोहन भांडारेज, गोविंद निजामपुरा, लक्ष्मीनारायण रावत, गोपाल बस्सी, राजा जेके, विशंभर, सुनील, पवन माठा, अकिंत माठा, ललता प्रसाद, गिर्राज पापड़दा, बाबूलाल बहरावंडा,अंकित, घनश्याम सुरतगढ़ एडवोकेट, विष्णु शर्मा व सतीश भांडारेज आदि मौजूद थे। दस दिवसीय महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को रात 8:15 बजे महाआरती की और उसके बाद संगीतमय हनुमान चालीसा का पठन किया।