Aapka Rajasthan

दौसा में ड्यूटी से घर लौटते समय नर्सिंग अधीक्षक पर जानलेवा हमला, वीडियो में आया सामने

 
दौसा में ड्यूटी से घर लौटते समय नर्सिंग अधीक्षक पर जानलेवा हमला, वीडियो में आया सामने 

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिला अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। घटनाक्रम रविवार सुबह करीब साढे 11 बजे का है, जब नर्सिंग अधीक्षक धर्मीलाल मीणा ड्यूटी से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान बाइक सवार अज्ञात युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर​ दिया। जिसके चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, उससे पहले ही युवक वहां से फरार हो गए। घायल धर्मीलाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।

सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं नर्सिंग अधीक्षक पर हमले का पता चलते ही जिला अस्पताल के डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ भी इमरजेंसी यूनिट में एकत्रित हो गए। जिन्होंने वारदात को लेकर रोष जताते पुलिस से त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी संसाधनों के जरिए आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

पीड़ित ने बताया कि वह 11 बजे ड्यूटी से घर लौट रहा था कि जीओ पेट्रोल पंप के सामने रामनगर में दो बाइक पर 6-7 युवक आए, जिन्होंने सरिया और लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसके सिर, हाथ व पैर में चोट आई है। जबकि मेरी किसी से कोई लडाई या विवाद नहीं है। ऐसे में मारपीट करने वाले युवक कौन थे और उन्होंने किस उद्देश्य से हमला किया, इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।