Dausa बांदीकुई में राष्ट्रीय कुश्ती चयन प्रशिक्षण शिविर का समापन
दौसा न्यूज़ डेस्क, 68वीं राष्ट्रीय कुश्ती चयन प्रशिक्षण शिविर का समापन राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल देलाड़ी में आज किया। जहां पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।
स्कूल के उपप्राचार्य दिलीप कुमार प्रजापति व शारीरिक शिक्षक डॉ राजाराम गुर्जर ने बताया कि प्रशिक्षण में राज्य भर से आए 80 खिलाड़ियों में से 40 का चयन किया गया। जिसमें 17 वर्ष एफएस में भरतपुर के मनीष माली,चूरू के अजयकुमार, भीलवाड़ा के सोमवीर, चिकसाना के खेमराज गुर्जर,ब्यावर के दक्ष शर्मा, भीलवाड़ा के सागर विश्नोई, किशनगढ अजमेर के आर्यन शर्मा,मुरवारा भरतपुर के रक्षित सिंह चौधरी, तिजारा के शोयब खान, चूरू के अभय,इसमें ही छात्रा वर्ग में चूरू की मासूम, भीलवाडा़ की हंसा विश्नोई,चार्वी कुमारी माली,नीमकाथाना की नचिता गुर्जर, डीग की बबली कौशिक,चुरू की कंचन पंवार, भीलवाड़ा की अश्विनी विश्नाई,
भाकरा चूरू की दिक्षा श्योराण,झुंझनू की पालक यादव इसी प्रकार 19 वर्ष जीआर छात्र वर्ग में चिकसाना भरतपुर के दिनेश सोलंकी,बासडा नीम का थाना के राहुल सैनी,नागेश सैनी, भीलवाड़ा के नखिल तिवाडी, बीकानेर के हेमंत शर्मा, डीग के सौरव,भीलवाड़ा के कुनाल विश्नोई, सिद्वार्थ विश्नोई, तिजारा के तुमेश चौधरी, चैनपुरा जोधपुर के प्रियरंजन चारण, 17 वर्ष जीआर में विजयनगर के हंसराज गुर्जर, नीमकाथाना के राकेश सोलंकी,भीलवाडा के निखिल यादव, अलवर के हरिओम, भीलवाडा के सूर्या,ब्यावर के लक्षित सोनी,भीलवाड़ा के रोहन सैनी, राजसमंद के रघुवीर गुर्जर, भीलवाड़ा के कुनाल आचार्य,डीग के मानव शर्मा का चयन किया गया।