Aapka Rajasthan

माँ को नहीं आयी मासूम पर दया, ट्रेन के सामने फेंका, खौफनाक दृश्य, जानें मामला

 
माँ को नहीं आयी मासूम पर दया, ट्रेन के सामने फेंका, खौफनाक दृश्य, जानें मामला 

दौसा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के दौसा जिले से मर्डर और सुसाइड का मामला सामने आया है । एक महिला ने अपने 6 साल के मासूम बच्चे को अपने हाथों से ट्रेन के आगे फेंक दिया। बच्चा मौके पर ही चिथड़े चिथड़े हो गया ।‌कुछ दूरी पर जाकर मां ने भी उसी ट्रेन के आगे छलांग लगा दी । जब तक लोको पायलट ट्रेन को रोकना तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना राजस्थान के दौसा जिले से सामने आई है । घटना कल दोपहर बाद की है। पुलिस ने देर रात कार्रवाई शुरू की है।‌पुलिस ने मां और बेटे का शव आज परिवार को सुपुर्द किया है ।‌


मालगाड़ी के सामने पहले बेटे को फेंका फिर...

सदर थाना पुलिस ने बताया कि दौसा से कोलवा के मध्य मांगाघाट के समीप मालगाड़ी से यह घटना हुई है। मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंची थी । उन्होंने मां और बेटे के शव को अस्पताल में रखवाया । प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र के पुरोहितों का बस इलाके में रहने वाली सुनीता मीणा अपने 6 साल के बेटे निर्मल को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई थी। सुनीता के पति राजेंद्र मीणा खुद रेलवे डिपार्टमेंट में काम करते हैं। जिस समय या घटना हुई राजेंद्र कम पर गए हुए थे ।

हत्या और सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं

पुलिस ने कहा मर्डर और सुसाइड का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है । सुनीता के देवर दयाराम और सुनीता के भाई रतनलाल दोनों ने पुलिस थाने में शिकायत दी है। इसी आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।‌प्रारंभिक जानकारी के आधार पर पुलिस इस मर्डर और सुसाइड को पारिवारिक परिस्थितियों से जोड़कर देख रही है ।‌ सुनीता के पति और परिवार के सदस्यों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है । साथ ही जिस मोहल्ले में सुनीता रहती है वहां जाकर भी पुलिस पड़ताल कर रही है।