Aapka Rajasthan

Dausa ट्रेन में छूटामहिला यात्री का पर्स व मोबाइल, टीसी ने वापिस लौटाया

 
Dausa ट्रेन में छूटामहिला यात्री का पर्स व मोबाइल, टीसी ने वापिस लौटाया 
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन में सवार होकर जयपुर पहुंची अलवर निवासी शिक्षिका गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर उतर गई, लेकिन हड़बड़ाहट में अपना मोबाइल पर्स में ही छोड़ गई. ट्रेन छूटने के बाद सामान गायब होने की जानकारी महिला सीमा शर्मा ने जयपुर में रेलवे स्टाफ को दी। जयपुर से आए अधिकारियों ने दौसा में हेड टीसी को बताया, इस पर ट्रेन के पहुंचने से पहले ही ड्यूटी पर मौजूद टीसी विनोद कुमार गुर्जर सक्रिय हो गए और ट्रेन पहुंचते ही उक्त कोच की तलाशी ली और सामान को कब्जे में ले लिया.

अलवर निवासी सीमा उदयपुर में शिक्षिका हैं जो इलाज के लिए जयपुर आई थीं। इस दौरान उतरते समय उसका हैंड बैग और मोबाइल ट्रेन में ही छूट गया। सामान की सूचना मिलने पर महिला बाड़मेर-मथुरा ट्रेन से दौसा पहुंची, जहां टीसी विनोद ने उसका हैंडबैग और मोबाइल उसे सौंप दिया. सामान की जानकारी मिलते ही महिला यात्री दौसा पहुंची और सामान पाकर खुशी से झूम उठी। इस पर महिला ने टीसी विनोद गुर्जर का आभार जताया और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया। बता दें कि गांधीनगर के बाद उदयपुर सिटी-खजुराहो ट्रेन का पहला स्टॉपेज दौसा में था।