Dausa दुकान का शटर तोड़कर 70 हजार रुपये की चोरी कर भागे बदमाश
दौसा न्यूज़ डेस्क, बांदीकुई शहर के हाई स्कूल रोड पर सोमवार रात चोर एक मसाला उद्योग की दुकान का शटर तोड़कर करीब 70 हजार रुपए की नकदी ले गए। घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।
हाई स्कूल रोड पर संचालित अग्रवाल मसाला उद्योग के मालिक विजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि रात को चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया और अंदर गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपए चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि यह पेमेंट मंगलवार को जयपुर के व्यापारियों को देना था। लेकिन इससे पहले चोर नकदी ले गए। घटना की सूचना उन्हें पड़ोसी लोगों द्वारा दी गई।
इस घटना में गौर करने लायक यह है कि जहां पर वारदात हुई वहां से महज 100 मीटर दूरी पर पुलिस का गश्त पॉइंट है। ड्यूटी ऑफिसर बाबूलाल ने बताया कि 3:30 यहां से गश्त करते हुए गुजरे थे। इस दौरान कोई वारदात नहीं हुई थी। यह घटना इसके बाद हुई है। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रही है।