Aapka Rajasthan

Dausa बांदीकुई के सीमला में क्षत्रिय युवा संघ की बैठक आयोजित

 
Dausa बांदीकुई के सीमला में क्षत्रिय युवा संघ की बैठक आयोजित 

दौसा न्यूज़ डेस्क, श्री आयुवान सिंह स्मृति संस्थान जयपुर के तत्वावधान में श्री क्षत्रिय युवक संघ की बैठक सीमला में हुई। बैठक में ठा. सवाई सिंह सीमला ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सुरेंद्र सिंह रौत ने कहा कि क्षत्रिय समाज को अपने उत्थान के लिए शिक्षा में स्व संस्कार, स्वधर्म, इतिहास को शामिल कर प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा। इसके लिए सत्संग, सुकर्म, स्वाध्याय व ईश्वरीय भाव को जाग्रत करना होगा। क्षत्रिय जीवन में योगमाया की उपासना पर भी प्रकाश डाला।

बैठक में प्रताप सिंह नंदेरा ने कहा कि हमें इतिहास से प्रेरणा लेकर अनुभवी स्वजनों से उनके अनुभवों से सीखने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने महावीर स्वामी, गौतम बुद्ध के महत्वपूर्ण विचारों से समाज को अगवत कराया।

बैठक में लालसिंह व हरिशंकर सिंह ने कहा कि कुछ पाखंडियों ने समाज को गया गुजरा व अन्य को श्रेष्ठ बताया है। इनसे बचकर अपनी श्रेष्ठ परम्पराओं को पुनः जीवित कर नवनिर्माण करना होगा।

इस दौरान वक्ताओं ने क्षात्र धर्म, संस्कृति व इतिहास पर अपने विचार प्रकट किए। बैठक में भंवर सिंह, सुल्तान सिंह, दशरथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, गिरधारी सिंह, राजपाल सिंह, गोपाल सिंह नांगल, दुर्गा सिंह, अजीत सिंह, कुलदीप सिंह, शेर सिंह, विजेंद्र सिंह, श्याम सिंह, जितेंद्र सिंह, भारत सिंह, सौरभ सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।