Aapka Rajasthan

Dausa सांकरवाड़ा ग्राम पंचायत के शिविर में सर्वाधिक 1670 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया

 
Dausa सांकरवाड़ा ग्राम पंचायत के शिविर में सर्वाधिक 1670 हितग्राहियों ने पंजीयन कराया
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा मेहंदीपुर बालाजी की ग्राम पंचायत संकरवाड़ा में राज्य सरकार द्वारा दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया. जिसका दूसरा दिन सोमवार को था। ऐसे में दूसरे दिन भी भीषण गर्मी के बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष राहत शिविर में जुटे. इस दौरान विभाग की साइट बार-बार लटकने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके चलते शिविर में 10 बजे से शुरू हुआ पंजीयन का कार्य दोपहर 12 बजे से शुरू हो गया। वहीं, 12 बजे के बाद भी साइट पर ठीक से काम नहीं होने के कारण कैंप में आए लोग हंगामा करते नजर आए. इस दौरान घंटों इंतजार के बाद भी कई लोगों का काम नहीं हो सका। वहीं ग्राम पंचायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी के कैंप में नहीं रहने से लोगों को अपना काम कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

वहीं शिविर में सबसे ज्यादा भीड़ जनाधार पंजीयन कराने वालों की ही देखने को मिली. इसका मुख्य कारण शिविर में लोगों के जनाधार कार्ड का ही पंजीयन हो रहा है। शिविर में मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि शिविर में केवल पुराने हितग्राहियों का ही जनाधार कार्ड पंजीयन किया जा रहा है. इससे नए हितग्राहियों को किसी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही है। जिससे यह खेमा महज चुनावी एजेंडा बनकर रह गया है। शिविर में मौजूद एक कर्मचारी के अनुसार शिविर में राज्य सरकार द्वारा संचालित 10 योजनाओं का पंजीयन कराया जा रहा है. जिसमें उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों का जनाधार में पंजीयन किया जा रहा है। कर्मियों के अनुसार बताया जा रहा है कि जनाधार पंजीयन के बाद ही पुराने हितग्राही इन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.