Aapka Rajasthan

Dausa लालसोट में डम्पर और टेंपो में भिड़ंत से युवक की मौत

 
Barmer में तेज़ रफ्तार बस-पिकअप के बीच भिड़ंत, 1 मौत, 19 लोग गंभीर घायल

दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर सेडूलाई ढाणी के पास एक डंपर तथा मैजिक टैंपो के बीच हुई टक्कर में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। सहायक पुलिस निरीक्षक रतिराम ने बताया कि डंपर सवाई माधोपुर की तरफ जा रहा था, वहीं मैजिक टैंपो लालसोट की तरफ आ रहा था। इस दरमियान सेडुलाई के पास अनियंत्रित डंपर से टैंपो को टक्कर मार दी। जिसमे टैंपो चालक युवक टीकाराम मीणा हाल निवासी जगतपुरा जयपुर की मौत हो गई।

एएसआई ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा तत्काल अचेत स्थिति में पड़े युवक टीकाराम मीणा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है तथा परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक मूलत अलवर जिले का रहने वाला है। टैंपो में अकेला ही लालसोट की तरफ आ रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।