Dausa लालसोट में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
दौसा न्यूज़ डेस्क, लालसोट क्षेत्र के बगड़ी गांव में स्थित 33 केवी जीएसएस पर लगे एक कंपनी के तहत ठेकेदार के कार्मिक 11 केवी लाइन की चपेट में आ गया ऐसे में उसे लालसोट जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया जहां से गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर जयपुर के लिए रेफर कर दिया। वहीं जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कार्मिक की मौत हो गई।
बिजली निगम के एक्सईएन बी डी मीणा ने बताया कि बगड़ी गांव में 33 केवी सब स्टेशन पर ठेकेदार के द्वारा एक कार्मिक रामकेश मीणा को नियुक्त कर रखा था जो कि 9 अप्रैल को खुद की लापरवाही के चलते बिजली लाइन का बिना शटडाउन किए ही काम करने लग गया, ऐसे में उसके करंट लग गया वही करंट लगने की वजह से कार्मिक रामकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे लालसोट जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
घायल रामकेश की गंभीर हालत होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। ऐसे में आज मंगलवार को बगड़ी निवासी रामकेश मीणा (33) की इलाज के दौरान मौत हो गई है। फिलहाल इस मामले में बिजली निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं।