Dausa में युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जिले की मानपुर क्षेत्र में ढाबे पर खाना खाते वक्त मौसेरे भाई की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनाक्रम 23 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे मानपुर चौराहे के पास स्थित ढाबे का है।
जहां बांदीकुई क्षेत्र के पापड़ाकी गांव निवासी हरिओम गुर्जर व महुवा के टुड़ियाना निवासी उमाशंकर गुर्जर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद उमाशंकर ने गोली मारकर हरिओम की हत्या कर फरार हो गया था।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए व मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस सम्बन्ध में मृतक के पिता हरदयाल ने अपने साढ़ू के बेटे उमाशंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद एसपी रंजीता शर्मा के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए सूचनाए जुटाकर शुक्रवार को आरोपी उमाशंकर गुर्जर (21) निवासी टुड़ीयाना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में मानपुर समेत बालाजी, महवा, बैजूपाडा व बालाहेड़ी थाने की टीम को सफलता मिली है।