Dausa दसवीं क्लास की स्टूडेंट के सुसाइड मामले में तीसरे दिन भी नहीं किया गया अंतिम संस्कार

दौसा न्यूज़ डेस्क,दसवीं क्लास की स्टूडेंट अंजलीका के सुसाइड मामले में रविवार रात भी पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि जब तक इस मामले में स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई एवं मैथ टीचर की गिरफ्तारी नहीं होगी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
रात को बड़ी संख्या में लोग धरने पर बैठे। वहीं, धरने पर बैठे लोगों से डिप्टी एसपी उदय सिंह मीणा एवं थाना प्रभारी नरेश शर्मा द्वारा वार्ता की गई एवं शीघ्र इस मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। लेकिन लोग मैथ टीचर की गिरफ्तारी पर अडे हुए हैं। वही मैथ टीचर अभी भी फरार है। पुलिस द्वारा उसके घर सहित अन्य जगह जांच पड़ताल की गई। टीचर का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। गौरतलब है कि शहर की संत फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं क्लास की छात्रा अंजलीका ने शनिवार दोपहर घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा के इस घटना के बाद घर पर स्कूल के मैथ टीचर ने फोन कर पूछा था कि छात्रा घर पहुंची या नहीं। ऐसे में परिजनों को शक है कि मैथ्स टीचर के परेशान करने से छात्रा ने यह कदम उठाया है।