Aapka Rajasthan

Dausa जिले में संयुक्त निदेशक ने किया आधार व ई मित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण

 
Dausa जिले में संयुक्त निदेशक ने किया आधार व ई मित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण

दौसा न्यूज़ डेस्क, सूचना एवं प्रौद्योगिकी संचार विभाग के संयुक्त निदेशक आर.के. एस बैरवा ने पंचायत समिति महवा की ग्राम पंचायत पटोली, रामगढ़ व महवा में संचालित आधार केंद्रों का निरीक्षण किया. जिसमें महवा लोक निर्माण विभाग में संचालित आधार केंद्र बंद पाया गया तथा रामगढ़ व पटोली में अनियमितताएं पायी गयी. रामगढ़ रोड पर संचालित कपूर ईमित्र का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं को दूर करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त निदेशक ने सभी ईमित्र एवं आधार केन्द्रों को सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर ही ईमित्र सेवा प्रदान करने का निर्देश दिया। यदि पुन: अनियमितता पाई जाती है तो इन आधार केंद्रों को स्थायी रूप से जुर्माना लगाकर बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान प्रोग्रामर भरत शर्मा, सहायक प्रोग्रामर भरत मीणा भी मौजूद रहे।