Dausa डॉक्टरों व कर्मियों के निलंबन मामले में लोक स्वास्थ्य निदेशक टीम की जाँच

उधर, संयुक्त निदेशक डॉ. ओपी शर्मा ने धोलावास गांव पहुंचकर फरियादी का बयान लिया. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष बिलोनिया, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. दीपक शर्मा, पीएमओ डॉ. शिवराम मीणा भी मौजूद रहे. दरअसल, रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के धोलावास गांव में 16 मई की रात आवारा सांड खेत में घुस गया. किसान जसपाल मीणा (50) फसल को खराब होने से बचाने के लिए बैल को भगाने गया तो उसने किसान पर हमला कर दिया। इससे किसान को कई जगह गंभीर चोटें आई। परिजनों ने लहूलुहान हालत में उसे दौसा जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। बाद में इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई।
किसान की मौत के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत लालसोट विधायक व चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा से की और डॉक्टर व ड्यूटी स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. चिकित्सा मंत्री नरेंद्र कुमार बंसल के निर्देश पर संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों, कनिष्ठ विशेषज्ञ (ईएनटी) डॉ. अमित कुमार शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर दिनेश बैरवा व ईसीजी टेक्नीशियन शीतल के खिलाफ आदेश जारी किया है. सैनी, लंबित जांच के कारण। निलंबित हो गया।