Aapka Rajasthan

Dausa किसान गोष्ठी आयोजन एवं तकनीकी सशक्तिकरण में कृषि विभाग एवं कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी

 
Dausa किसान गोष्ठी आयोजन एवं तकनीकी सशक्तिकरण में कृषि विभाग एवं कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी
दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा भारतीय कृषि अनुसंधान एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति उपयोजना अंतर्गत अनुमंडल क्षेत्र के नंगल मीणा गांव में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी एवं तकनीकी सशक्तिकरण का आयोजन किया गया. डॉ. यादराम मीणा, अपर आयुक्त, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, डॉ. यादराम मीणा, नोडल अधिकारी, डॉ. महेशचंद मीणा, नोडल अधिकारी, आदिवासी उप-योजना, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मलखान सिंह गुर्जर, डॉ. मलखान सिंह गुर्जर, डॉ. जेपीएस डबास, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार दौसा पीसी मीणा, तारबंदी एवं फार्म पौंड योजना, उप निदेशक उद्यान दौसा जेपी मीणा, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं, पॉली हाउस, सोलर प्लांट, उद्यान स्थापना, अशोक द्वारा प्रमुख रोगों, बायो गैस का प्रबंधन डॉ. कुमार मीणा ने कंटीले तारों की फेंसिंग के बारे में बताया।

कृषि अधिकारी धर्मसिंह गुर्जर ने बताया कि किसानों को कृषि में उपयोग होने वाली छोटी हस्तचालित मशीनों का वितरण किया गया. इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. मानसिंह, डॉ. रामस्वरूप बाना, डॉ. सीमा सागवान, डॉ. शुभश्री साहू, डॉ. अबीर डे, डॉ. प्रसन्नजीत रे, एसडीएम भावना शर्मा, पूसा के अन्य अधिकारी अभिषेक मीणा व सतीशचंद मीणा, कृषि अनुसंधान अधिकारी राजवीर सिंह गुर्जर, सहायक कृषि अधिकारी भीमसिंह मीणा व कृषि पर्यवेक्षक देवेंद्र यादव, सत्यवीर सिंह, प्रियंका मीणा, रजनी शर्मा, सोहनी देवी, दीनदयाल वर्मा, सरपंच जाटवाड़ा लल्लूराम मीणा व किसान मौजूद रहे.