Dausa में शिव परिवार ने पपलाज माता एवं कुलदेवी की प्राण प्रतिष्ठा में निकाली शोभायात्रा

दौसा न्यूज़ डेस्क, दौसा जनता के सहयोग से मंडावरी कस्बे के समीप ग्राम दिवांचलीकला में कलश यात्रा के साथ पपलज माता, शिव परिवार व कुलदेवी के प्राण-प्रतिष्ठा की शुरुआत हुई. 3 दिन तक चले इस कार्यक्रम में सत्यनारायण मंदिर से 121 कलश लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भजन कीर्तन व डीजे की धुन पर महिला, पुरुष व बच्चे नाच-गा रहे थे। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
गांव के सभी नागरिकों ने अपना पूरा योगदान दिया। कलश यात्रा दिवांचालिका बांध स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। जहां जन सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण किया गया, वहां पहुंचकर इसे पूरा किया गया। कलश यात्रा में लोग जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होगा और विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कलश यात्रा में छुट्टन लाल मीणा, पूर्व सरपंच खेड़ला खुर्द, राम सिंह मीणा, बाबूलाल डीलर, रामकेश मीडिया, रामसहय पटेल, रामस्वरूप मीणा, दिनेश मीणा सहित कई लोग मौजूद रहे.